Friday, November 22, 2024

        बिलासपुर ज़िले के कोटवारों हेतु आयोजित किया गया निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण

        Must read

        निर्वाचन ड्यूटी के कर्तव्यो एवं ध्यान में रखने वाली सावधानियां से कराया गया अवगत

        जिला निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया प्रशिक्षित

        सभी कोटवारों ने ली शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ

        बिलासपुर।जिला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले के सभी कोटवारों हेतु निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण जिले के स्व.लखीराम स्मृति सभागार में बिलासपुर आयोजित किया गया। ज्ञातव्य है कि निर्वाचन के दौरान जिले के सभी कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा देकर निर्वाचन कार्यो में संलग्न किया जाना है, इस हेतु यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिला निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर श्री आलम के द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं विशेष पुलिस अधिकारी के कर्तव्यों के संबंध में अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा के द्वारा ड्यूटी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां ,क्या करें, क्या न करें के बारे में जानकारी दी।
        ट्रेनिंग में उपस्थित कोटवारों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत शपथ भी दिलाई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा तथा रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article