Sunday, October 19, 2025

            एनपीएस व ओपीएस के विकल्प में संशोधन हेतु कर्मचारियों को मिला अवसर

            Must read

              कोरबा 8 सितंबर 2023। जिन कर्मचारियों की नियुक्ति 1 नवंबर 2004 से 31-3- 2022 के मध्य हुआ है , उनका ओ पी एस या एनपीएस में रहने हेतु विकल्प भराया गया था । उसमें से यदि किसी कर्मचारी को अपने विकल्प में संशोधन करना है या ओ पी एस का चयन करना है, तो उसके लिए विधिवत निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है । अपने आहरण अधिकारी के माध्यम से जिला कोषालय कोरबा को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। पूरे जिले का संकलित कर राज्य कार्यालय को इसकी जानकारी भेज दी जाएगी। इसके लिए समस्त आहरण अधिकारियों को पृथक से सूचना पत्र जारी किया गया है ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article