Friday, November 22, 2024

        एसईसीएल झगराखांड कालरी में प्रथम पाली में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान की दिलाई गई शपथ

        Must read

        स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रलोभन से दूर मतदान करने को तैयार है मजदूर

        मनेन्द्रगढ़ 20/अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में जिले के समीपवर्ती कोयलांचल क्षेत्र एसईसीएल हसहदेव क्षेत्र के झगराखांड उपक्षेत्र के खोंगापानी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तरूण कुमार एक्का नगर पंचायत खोंगापानी के द्वारा नजदीकी कोयलांचल क्षेत्र की कोयला खदान परिसर में पहुंच कर प्रथम पाली में कार्यरत कालरी कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत कोयलांचल क्षेत्र खोंगापानी में कालरी श्रमिकों के कार्य स्थल पर ही मतदान करने की शपथ दिलाई गई और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूकता अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रेरक सन्देश दिया गया। देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गयी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article