Thursday, August 7, 2025

          रोजगार सहायक को किया गया पद से पृथक

          Must read

            कोरबा 06 अगस्त 2025/कार्यालय जनपद पंचायत पाली के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायत कसियाडीह के ग्राम रोजगार सहायक अनुरागिनी जगत के द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गडबडी की शिकायत की सुशासन तिहार के दौरान की गयी थी। जॉच हेतु कार्यालय जनपद पंचायत पाली के द्वारा जाँच दल गठित की गयी थी। जॉच दल द्वारा 07.06.2025 को जॉच हेतु ग्राम पंचायत कसियाडीह में उपस्थित होकर जॉच किया गया। जॉच प्रतिवेदन में प्रस्तुत अभिमत में रोजगार सहायक अनुरागिनी जगत द्वारा प्रधानमंत्री आवास में गडबडी करने की शिकायत सही पाये जाने का उल्लेख किया गया है। तत्संबंध अनुरागिनी जगत को कार्यालय जनपद पंचायत पाली का पत्र क्रमांक 571 पाली दिनांक 01.07.2025 के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसमें उनका जवाब सतोषप्रद नही पाया गया । पुनः ग्राम रोजगार सहायक को युक्ति युक्त सुनवाई का अवसर प्रदान करने हेतु अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक 605 पाली दिनांक 16.07.2025 जारी किया गया जिसमें जवाब संतोषजनक नही पाये जाने एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के अनुमोदन उपरांत 01 माह का वेतन देते हुए अनुरागिनी जगत ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत कसियाडीह को पद से पृथक किया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article