Saturday, October 12, 2024

        दादर में किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाया अतिक्रमण दस्ते ने

        Must read

        कोरबा 27 मार्च 2023 – नगर पालिक निगम कोरबा के अतिक्रमण दस्ते ने आज दादर में किए जा रहे अवैध कब्जे को जे.सी.बी. के माध्यम से तोड़कर हटा दिया।

        आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने आमनागरिकों से कहा है कि वे शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास न करें और ही बिना अनुमति प्राप्त किए किसी प्रकार का निर्माण कराएं, कोई भी निर्माण विधिवत अनुमति प्राप्त करने के बाद ही करें।
        नगर निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत दादर में अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसको संज्ञान में लेते हुए आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने इस पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने व अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के सहयोग से जे.सी.बी. के माध्यम से किए जा रहे उक्त निर्माण को हटा दिया तथा अतिक्रमण से मुक्त कराया।

        आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे का प्रयास न करें, साथ ही कोई भी निर्माण कार्य करने के पूर्व निगम से विधिवत भवन निर्माण की अनुज्ञा प्राप्त करें, अवैध निर्माण के विरूद्ध निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जाएगी, अतः कार्यवाही से होने वाली किसी भी असुविधा से बचे।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article