Sunday, October 13, 2024

      अतिक्रमण दस्ते ने हटाया आम बाड़ी से अवैध कब्जा

      Must read

      आयुक्त के निर्देश पर आम बाड़ी की सुरक्षा हेतु निगम बनाएगा बाउण्ड्रीवाल, होगी चौकीदार की तैनाती

      कोरबा 6 अप्रैल 2023- आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज पोड़ीबहार स्थित निगम की आम बाड़ी में कतिपय व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया तथा उनके द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकानों को जे.सी.बी. के माध्यम से हटाकर आम बाड़ी को अतिक्रमण से मुक्त कराया,वहीं आयुक्त श्री पाण्डेय के निर्देश पर निगम द्वारा आम बाड़ी की सुरक्षा हेतु बाउण्ड्रीवाल निर्माण व चौकीदार कक्ष का निर्माण कर चौकीदार की तैनाती करने की कार्यवाही की जा रही है।

      पोड़ीबहार क्षेत्र में लगभग 04-05 एकड़ जमीन पर निगम की आम बाडी स्थित है, तत्कालीन साडा कार्यकाल में निर्मित कराई गई उक्त आम बाड़ी में काफी संख्या में आम के फलदार वृक्ष स्थित हैं, कतिपय अवैध कब्जाधारियों द्वारा समय-समय पर उक्त आम बाड़ी में अतिक्रमण का प्रयास किया जाता है, इसी कड़ी में 08-10 अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा कर आम बाड़ी में मकान आदि का निर्माण कर लिया गया था, अभी हाल ही में निगम अमले ने इन अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भी जारी किए गए थे। आज अतिक्रमण दस्ते ने प्रभारी अधिकारी योगेश राठौर की अगुवाई में आम बाड़ी पहुंचकर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनाए गए मकानों आदि को जे.सी.बी. के माध्यम से हटाकर आम बाड़ी को अतिक्रमण मुक्त कराया।

      यहॉं उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने पोड़ीबहार क्षेत्र स्थित उक्त आम बाड़ी का भ्रमण कर आम बाड़ी की सुरक्षा हेतु बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किए जाने तथा आम बाड़ी को व्यवस्थित कर उसे सुरक्षित रखने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। आयुक्त श्री पाण्डेय के निर्देश पर निगम द्वारा आम बाड़ी के चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, चौकीदार कक्ष का निर्माण व चौकीदार की तैनाती आदि के संबंध में कार्यवाही की जाएगी।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article