भाजपा कार्यालय कोरबा में प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन का हुआ आयोजन
कोरबा :- भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन के अवसर को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है, इसी तारतम्य में आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ अजय शेष मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम कार्यक्रम में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन एवं टिकेश्वर राठिया, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक समीर पांडेय सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अन्य कार्यकर्ता गण एवं जन प्रतिनिधि गण व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।