Sunday, April 20, 2025

        समितियों से शत प्रतिशत धान का उठाव करें सुनिश्चित : कलेक्टर श्री अग्रवाल

        Must read

          कलेक्टर ने खाद्य, सहकारिता, नान एवं मार्कफेड विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

          गरियाबंद 21 मई 2024/ कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने सोमवार को  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य, सहकारिता, नान एवं मार्कफेड विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में जिले के समितियों में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का मिलरों द्वारा उठाव की जानकारी ली। जिन समितियों से शत प्रतिशत धान का उठाव नही हुआ है, उनके कारणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने बचे हुए समितियों से शत प्रतिशत धान का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्राथमिकता के साथ इस कार्य को संपादित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने एफसीआई और नान में अरवा और उसना चावल जमा करने की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। खाद्य विभाग द्वारा किए जा रहे राशन कार्डों के ई केवाईसी की जानकारी लेकर बचे हुए लोगों का ई केवाईसी कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने खाद्य विभाग से जिले के  शासकीय राशन दुकानों में खाद्यान्न भंडारण और वितरण की भी जानकारी ली। उन्होंने भंडारण और वितरण तय समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय राशन दुकानों में भी प्राथमिकता के साथ चावल, नामक एवं शक्कर भंडारित कर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समितियों में उर्वरक एवं बीज के भी भंडारण और वितरण की जानकारी ली। इस दौरान बैठक में खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड एवं नान विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article