आयुक्त आशुतोष पांडेय ने कोरबा पुराने शहर की विभिन्न बस्तियों का दौरा कर शहर की स्वच्छता व सफाई कार्यो का लिया जायजा

निर्धारित समय पर घरों से अपशिष्ट का संग्रहण करने, अपशिष्ट संग्रहण रजिस्टर मेंटेन करने व रजिस्टर में कचरा संग्रहण का समय दर्ज कर संबंधित गृह स्वामी से हस्ताक्षर लेने के दिए निर्देश

कोरबा । आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण को और अधिक प्रभावी बनाते हुए प्रतिदिन नियत समय पर ही स्वच्छता दीदी घरों में पहुंचे तथा अपशिष्ट संग्रहण करें । उन्होंने अपशिष्ट संग्रहण कार्य को व्यवस्थित करने हेतु रजिस्टर मेंटेन करने , व रजिस्टर में बस्ती मकान तिथि आदि के साथ कचरा लेने का समय दर्ज करते हुए उसे पर गृह स्वामी के हस्ताक्षर प्राप्त करने के निर्देश दिए , ताकि नियत समय पर कचरा संग्रहण हो रहा है यह प्रमाणित हो सके।
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने आज अपने नियमित शहर भ्रमण के दौरान कोरबा पुराने शहर, पावर हाउस रोड , गांधी चौक , पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग , रानी रोड सहित अन्य विभिन्न मार्गो व बस्तियों का सघन रूप से भ्रमण कर निगम के सफाई कार्यो का निरीक्षण किया । उन्होंने बस्तियों में डोर- टू – डोर पहुंचकर गृह स्वामियों से कचरा संग्रहण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली , उन्होंने वहां के रहवासियों से पूछा कि निगम की स्वच्छता दीदीया कचरा लेने के लिए प्रतिदिन उनके घरों में पहुंचती है या नहीं , वे कितने समय आती हैं तथा पूरा कचरा लेकर जाती है या नहीं , उन्होंने गृह स्वामियों से यह भी पूछा कि वे गीला व सूखा कचरा डस्टबिन में रखते हैं तथा अलग-अलग कचरा ही स्वच्छता दीदियों को देते हैं या नहीं , उन्होंने बस्ती वासियों से आग्रह किया कि वह अनिवार्य रूप से गीला व सूखा कचरा प्रथक प्रथक रूप से ही स्वच्छता दीदियों को दें ।
स्वच्छता दीदियों से चर्चा, रजिस्टर का अवलोकन
इस दौरान आयुक्त श्री पांडेय ने कचरा संग्रहण हेतु बस्तियों में पहुंची स्वच्छता दीदियों से भी उनके कार्यों पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने उनके द्वारा संधारित रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा निर्देशित करते हुए कहा कि वे रजिस्टर में कचरा संग्रहण का समय अनिवार्य रूप से दर्ज करें तथा उस पर संबंधित गृहस्वामी के हस्ताक्षर भी ले । आयुक्त श्री पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक घर व बस्ती से पूर्व निर्धारित समय पर कचरा का संग्रहण हो या अंतिम रूप से सुनिश्चित करें।
सफाई कार्य के साथ ही कचरे का हो उठाव
आयुक्त श्री पांडेय ने मुख्य मार्गो, संपर्क सड़कों , बस्तियों में निगम द्वारा कराए जा रहे सफाई कार्यो का भी सघन रूप से जायजा लिया , उन्होंने निगम के अधिकारियों व सफाई कार्य में संलग्न सफाई कामगारों से कहा कि सड़क, नाली आदि की सफाई के साथ ही कचरे का स्थल से तुरंत उठाव भी सुनिश्चित करें , ताकि स्थल पर ज्यादा समय तक कचरा डंप ना रहे , उन्होंने सड़क नाली की स्वच्छता का स्थल निरीक्षण करते हुए नियमित रूप से निर्धारित मानदंडों के अनुरूप सफाई कार्य कराये जाने के निर्देश अधिकारियों व स्वच्छता कार्य एजेंसियों को दिए ।
सी टी यू का निरीक्षण
इस मौके पर आयुक्त श्री पांडेय ने रानी रोड स्थित रानी धनराज कुँवर की प्रतिमा के समीप स्थित स्वच्छता लक्षित इकाई का निरीक्षण किया उन्होंने स्थल की साफ सफाई व उसके सौंन्दर्यीकरण कार्य को गति देकर शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए । आयुक्त श्री पांडेय ने गांधी चौक में नाली जाम होने की शिकायत को तत्काल दूर करने व नाली का आवश्यक मरम्मत कार्य किए जाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा , जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, राहुल मिश्रा , उप अभियंता विनोद नेताम , स्वच्छता निरीक्षक गिरवर विश्वकर्मा आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।