Friday, November 22, 2024

        स्वीप कार्यक्रम के तहत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

        Must read

        प्रतिभागियों ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

        जांजगीर-चांपा 10 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता हेतु निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में संपन्न हुआ। निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में जिले के सभी विकासखण्डो के प्रतिभागियो ने भाग लिया एवं उन्हें मतदाता जागरुकता शपथ दिलाया गया एवं शत-प्रतिशत वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राशिका पात्रे सेजेस अकलतरा, द्वितीय स्थान रिमा पटेल सेजेस बीडीएम सारागांव, तृतीय स्थान वंदना केंवट शास. हा.से. स्कूल पंतोरा (बलौदा) रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा श्रीवास सेजेस पोड़ीदल्हा अकलतरा द्वितीय स्थान ईषा कर्ष शास.हा.से. स्कूल पंतोरा (बलौदा) तृतीय स्थान जारा निशा शास.हा.से. स्कूल बरपाली (बम्हनीडीह) रहे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो तथा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओ को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में अन्य विकासखण्डो से प्रतिभागियो को लेकर उनके विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे क्रमशः राजेश राठौर व्या. बरपाली चांपा, सर्वेश कुमार यादव व्या. पंतोरा, अरुण तिवारी प्राचार्य सेजेस बीडीएम सारागांव स्मृति तिर्की सहा.शि. सेजेस बीडीएम सारागांव, श्रृया यादव,अरविंद दुबे सेजेस पोड़ीदल्हा,अशोक कुमार कंवर सहा.शि. विज्ञान सेजेस पंतोरा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर से एम आर चन्द्रा, गोपेश साहू, नेहरु ला प्रधान, विजया सिंह राठौर डीपीओ एवं सुनील पटेल साक्षरता मिशन तथा डाइट के प्रशिक्षार्थियो का विशेष सहयोग मिला एवं अंत में संस्था के उप प्राचार्य एल के पाण्डेय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article