Saturday, October 12, 2024

        क्लीन एवं ग्रीन विलेज सप्ताह में गांव-गांव हो रहा स्वच्छ

        Must read

        गरियाबंद 08 जून 2024/ जिले में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गांव-गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गांव के ग्रामीण स्वयं रूचि लेकर अपने गांव की साफ-सफाई कर रहे है।

        गांव में बरसात के पहले नालियों की सफाई किया जा रहा है, तो कहीं पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी चेतना दिखा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के मार्गदर्शन में जिला पंचायत परिसर की सफाई कर लोगों को अपने आस-पास एवं कार्य स्थल को साफ रखने का संदेश दिया गया। साथ ही पूरा जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि आमजन आगे आकर अपने गांव, शहर और जिले को स्वच्छ रखने के लिए 02 घण्टे श्रमदान अवश्य करें।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article