एमसीबी। जिला मुख्यालय के अंतिम छोर मनेन्द्रगढ़ से लगभग 150 किमी दूर वनांचल क्षेत्र का आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुआ NQAS(National Quality Assurance Standards) राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणित हुआ है। विकासखंड भरतपुर के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि वनांचल क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरचौका, जो कि छत्तीसगढ़ के प्रवेशद्वार कहे जाने वाले सीतामणी ग्राम हरचौका में स्थित है, यह जिला मुख्यालय से 150 किमी दूर है। अब तक यह क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं में कमियों के लिए जाना जाता था। परन्तु कलेक्टर डी. राहुल वेंकट से प्राप्त निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी NQAS/ कायाकल्प डॉ. अभ्या गुप्ता के मार्गदर्शन में कठिन मेहनत कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरचौका को राष्ट्रीय स्तर के पर्यवेक्षक के द्वारा असेसमेंट किया गया।
![](https://newsagradoot.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa00077638890269776484627-1024x514.jpg)
सभी विभाग के दस्तावेज तथा साक्षात्कार उपरांत इसे संतोषजनक पाया गया है एवं 87 प्रतिशत अंकों के साथ NQAS प्रमाणीकरण प्रदान किया गया। वर्तमान में एमसीबी जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाएं NQAS प्रमाणीकरण के लिए प्रयासरत हैं, जिसमें भरतपुर ब्लॉक का आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरचौका एमसीबी जिले का पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर है, जो उप स्वास्थ्य केंद्र अब राष्ट्रीय स्तर पर NQAS प्रमाणीकृत हुआ है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर हरचौका के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री नीरज आरएचओ, रामकली अहिरवार, सुपरवाइजर माल साय, सेक्टर चिकित्सा अधिकारी संजय मिश्रा एवं क्षेत्र की मितानिनों की भूमिका सराहनीय रही। टीम हरचौका को इस बड़ी उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. रमन, डीपीएम पुष्पेंद्र सोनी, बीपीएम सुलेमान खान ने सभी को बधाई प्रेषित की है।
![](https://newsagradoot.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa00085739216021771035413-1024x460.jpg)