जांजगीर-चांपा 22 अक्टूबर 2023।व्यय प्रेक्षक विमल चंद्र दास ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और संबंधितों से विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं एमसीएमसी नोडल अधिकारी गुडडूलाल जगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी मौजूद रही।
व्यय प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन कक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तथा निर्वाचन संबंधी शिकायत कक्ष का अवलोकन किया। कंट्रोल रूम में व्यय प्रेक्षक ने कहा कि जो भी सूचना प्राप्त हो उसे संबंधित तक पहुंचाये ताकि पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ शिकायतों का निराकरण त्वरित किया जाए। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने मॉनीटरिंग करने वाली एमसीएमसी टीम के सदस्यों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर निर्वाचन के दौरान कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए एवं कार्यों को जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।