Thursday, July 24, 2025

          व्यय प्रेक्षक  राम प्रभु उदय आर. ने जामगांव चेकपोस्ट का किया आकस्मिक निरीक्षण

          Must read

            गरियाबंद 30 मार्च 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक  राम प्रभु उदय आर. गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जामगांव के चेकपोस्ट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किये गये कार्यवाहियों का जायजा लिया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों से कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए स्थैतिक निगरानी दल का कार्य महत्वपूर्ण है। दल के सदस्य सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान वाहनों की सघन जांच के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्र राजिम विधानसभा और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थैतिक निगरानी टीम कार्य कर रही है। इस अवसर पर स्थैतिक निगरानी टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article