अंबिकापुर। थानेदार ने अपनी ही थाने में काम करने वाली कांस्टेबल को हवस का शिकार बना लिया। रामानुजनगर थाना प्रभारी पर महिला हेड कांस्टेबल ने गंदी बात, अश्लील हरकतें, यहां वहां छूना जैसे आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि थाना प्रभारी उसपर गलत नीयत, गाली-गलौज और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। मामले में एक्शन लेते हुए एसपी ने जांच के लिए एक खास टीम का गठन किया है।
बोला,पति को तलाक दे दो
महिला कांस्टेबल ने शिकायत किया कि एक मामले के संबंध में उसे और उसके पति को अलग-अलग समय में बुलाया गया। महिला हेड कांस्टेबल का आरोप है कि इसका फायदा उठाकर उसी समय से थाना प्रभारी राजेंद्र साहू उसपर गलत नीयत रखने लगा और बोला कि तुम तो नौकरी करती हो, अपने पति को तलाक क्यों नहीं दे देती और हमेशा किसी बहाने उससे बात करने की कोशिश में लगा रहता था। महिला ने कहा कि उसने रिस्पॉन्स नहीं देने या उसकी बातें नहीं मानने पर दबाव बनाने के लिए उसके बेटे के खिलाफ बड़ी चलानी कार्रवाई कर दी, जिसके बाद भी महिला उसके झांसे में नहीं आई।
प्रताड़ना से आ चुकी तंग
महिला प्रधान आरक्षक ने पुलिस की छवि धूमिल ना हो और खुद लोक लाज के डर से अब तक खामोश थी। लेकिन, अब महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर खुद को आर्थिक व मानसिक रूप से गलत नीयत रखने और प्रताड़ित करने के मामले में कार्रवाई व न्याय की मांग कर रही है।