Saturday, October 12, 2024

      मेकाहारा हॉस्पिटल में महिला गार्ड ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

      Must read

      रायपुर,08 जून 2024। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे मेकाहारा अस्पताल में महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

      अधीक्षक डॉ. एसबी एस नेताम ने बताया, महिला अस्पताल में ठेका कंपनी कॉल मी सर्विस से गार्ड की नौकरी कर रही थी. मेकाहारा के एक रूम में अंदर से दरवाजा लगाकर महिला ने पंखे में फंदा लगाकर फांसी लगाई है. मौत के कारण का अभी कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article