रायपुर।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में हुए पीएससी घोटाला को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रविवार को एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पीएससी घोटाले के कई आरोपी गायब हो गए हैं। कुछ के देश छोड़ने की खबरें भी मिली है।
चौधरी ने कहा कि पीएससी 21 में हुए घोटाले की सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच की अधिसूचना जारी कर दी है। सीबीआई जांच से कांग्रेस में भगदड़ मची हुई हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीजीपीएससी घोटाला मामले में ACB/EOW ने एफआईआर दर्ज की है। दर्ज एफआईआर में पूर्व IAS और तत्कालीन PSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी सहित अन्य आरोपियों के नाम शामिल हैं।