महिला, युवा एवं दिव्यांग मतदान दलों का प्रशिक्षण 04 अप्रैल को
गरियाबंद 01 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल निष्पादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 02 एवं 03 अप्रैल को होगा। इसी प्रकार महिला, युवा एवं दिव्यांग मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक- 01, 02 एवं 03 का प्रशिक्षण 04 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद, पॉलिटेक्निक कॉलेज गरियाबंद एवं आईटीएस कॉलेज गरियाबंद में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने मास्टर ट्रेनरों द्वारा विभिन्न निर्वाचन प्रक्रियाओं की जानकारी दी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।