Wednesday, January 22, 2025

        एफ.एल.सी. के दौरान क्लॉक ऐरर (Clock Error) के संबंध में दिशा निर्देश जारी

        Must read

        एमसीबी/21 जनवरी 2025 / नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए विभिन्न जिलों में ई. व्ही.एम. की एफ.एल.सी. कार्य जारी है। एफ.एल.सी. के दौरान क्लॉक ऐरर ( Clock Error ) के संबंध में निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु केवल (Clock Error) (समय में अंतराल) होने पर ई.व्ही.एम. को खराब नहीं माना जाए। ऐसे सभी ई.व्ही.एम. को निर्वाचन में प्रयोग में लाया जाये। सी.यू में प्रदर्शित समय के संबंध में एक पंचनामा पीठासीन अधिकारी द्वारा दिये गये प्रारूप में तैयार किया जायेगा। उक्त पंचनामे पर मतदान अभिकर्ता के भी हस्ताक्षर प्राप्त किये जाये एवं पंचनामा पीठासीन की डायरी में रखा जाये। पीठासीन अधिकारी इससे अवगत हो। क्लॉक ऐरर संबंधी पंचनामा में मतदान केंद्र क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम, नगरीय निकाय एवं विकासखण्ड कंट्रोल यूनिट का आई.डी. क्रमांक के साथ प्रमाणित किया जायेगा कि उक्त नगरीय निकाय में मतदान केंद्र पर उपयोग में लाई गई कंट्रोल यूनिट की क्लॉक में मॉकपोल गतिविधी की समय एंव वास्तविक समय तथा कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित समय, मतदान प्रारंभ करने के समय का वास्तविक समय तथा कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित समय और मतदान समाप्त कराने का समय का वास्तविक समय के साथ कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शित समय को नोट किया जायेगा। तत्पश्चात् तथ्य की पुष्टि की जायेगी कि घड़ी ( Clock ) में प्रदर्शित समय से निर्वाचन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इसके बाद पंचनामा में मतदान अभिकर्ताओं तथा पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर होंगे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article