Wednesday, May 14, 2025

        उड़नदस्ता टीम का खाद-बीज विक्रेता दुकानों पर औचक निरीक्षण जारी

        Must read


          सरगुजा।कालाबाजारी को रोकने कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिले में कृषि उड़नदस्ता टीम का खाद बीज विक्रेता दुकानों में औचक निरीक्षण जारी है। विकासखंड अम्बिकापुर अंतर्गत उड़नदस्ता टीम द्वारा विश्वास कृषि सेवा केन्द्र, साईं कृषि सेवा केंद्र व उमेश बीज दुकान सरगवां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाए गए कमियों और अनियमितताओं के आधार पर सभी विक्रेताओं को नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है।

          उक्त जानकारी देते हुए उर्वरक निरीक्षक जे आलम ने बताया कि जवाब संतोषप्रद न होने की स्थिति में नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। विकासखण्ड अम्बिकापुर में विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा बीज, खाद व कीटनाशक दुकानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उर्वरक निरीक्षक ने बताया कि यदि खाद, बीज व कीटनाशी दुकानों में अधिक मूल्य पर बिक्री के साथ-साथ अन्य अनियमितता पाई जाती है तो कठोर कार्यवाही की जावेगी। खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेता दुकानों का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article