Friday, November 22, 2024

        खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने की खाद्य विभाग की समीक्षा

        Must read

        फ़ोर्टिफ़ाइड राइस के बारे में लोगों को जागरूक करने दिये निर्देश

        मनेंद्रगढ़।छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा भी उपस्थित थे।

        बैठक में जिला खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर ने जिले में राशन दुकानों की वर्तमान स्थिति के बारे विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने पीडीएस के संबंध में प्राप्त शिकायतों और उसके निराकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दुकानों में राशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फोर्टिफाइड राइस के लिए आमजनों को जागरूक करने सभी पीडीएस दुकानों में फ़्लैक्स बैनर लगाना सुनिश्चित करें। पीडीएस दुकानों में सभी आवश्यक पंजी संधारित करना सुनिश्चित करें। सभी स्कूल-छात्रावास और आश्रम शाला में खाद्य विभाग का हेल्पलाइन नंबर और जानकारी डिस्प्ले होना चाहिए। भवन विहीन पीडीएस दुकानों का चिन्हांकन करके नये भवन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजें। श्री बाबरा ने महिला एवं बाल विकास विभाग को बच्चों के पोषण आहार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो और डॉ. विनय जायसवाल ने भी खाद्य विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिए अपने विचार व्यक्त किए। कलेक्टर श्री दुग्गा ने पीडीएस दुकानों में टोल फ्री नंबर चस्पा करने और दुकानों में खाद्य पदार्थों की सही स्टैकिंग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

        बैठक में खाद्य आयोग के सदस्य और अधिकारीगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article