Thursday, July 24, 2025

          मिठाई दुकानों पर गुणवत्ता की जांच करने फ़ूड ऑफिसर ने दी दबिश

          Must read

            मनेंद्रगढ़,19 अगस्त 2023।रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नकली खोवा तथा गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री की संभावना बढ़ जाती है। सीमावर्ती राज्यों से मिलावटी खोवा, मावा, कुंदा इत्यादि खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की आशंका होती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

            नियंत्रण आयुक्त खाद्य सुरक्षा छग एवं कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के निर्देशानुसार एमसीबी जिले में संचालित समस्त मिठाई दुकानों का सतत एवं सघन निरीक्षण किया जा रहा है। मिलावट के आशंका के मद्देनजर वरिष्ठ खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता व टीम द्वारा मेसर्स होरीलाल सुरेशचंद्र मिष्ठान भंडार गाँधी चौक से पेड़ा का और बिज्जू मिष्ठान भंडार बरबसपुर से मिठाई खोया का विधिक नमूना जब्त कर परीक्षण तथा विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर भेजा गया है। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर से परीक्षण तथा विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article