Tuesday, July 22, 2025

          निजि अस्पताल श्वेता हॉस्पिटल की जॉच हेतु जॉंच दल का गठन – 07दिन में देंगे जाँच प्रतिवेदन

          Must read

            कोरबा। निजि अस्पताल श्वेता हॉस्पिटल कोरबा में दिनांक 01 जून 2025 को सिविल लाईन रामपुर अंतर्गत ग्राम गोढ़ी निवासी अंजली सिंह पति रणजीत सिंह के ऑपरेशन से प्रसव पश्चात मृत्यु को प्रकरण पर कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केशरी के द्वारा प्रकरण की जॉच हेतु जॉंच दल का गठन किया गया है। जिसमें गठित जॉच दल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा प्रकरण के संपूर्ण पहलुओं पर तथ्यपरक जॉंच करते हुए अपना स्पष्ट अभिमत सहित 07 दिवस में प्रतिवेदन देने को कहा गया है। जॉच दल में निम्नांकित सदस्य हैः-

            1   डॉ. (श्रीमती) सी.के.सिंह , जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा
            2.  डॉ.प्रीतेश मसीह, विशेषज्ञ मेडीसीन, स्व.विसाहूदास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय    
                कोरबा
            3.  डॉ.आदित्य सिसोदिया, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, एसोसियेट प्रोफेसर, स्व.बिसाहूदास महंत स्मृति 
                चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा
            4.  डॉ अतिक सिद्धीकी, नोडल अधिकारी,नर्सिग होम एक्ट स्थानीय कार्यालय कोरबा

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article