कोरबा। आज दिनांक 02.08.25 को जिला जेल मे निरूद्ध विचाराधीन बंदी (1) राजा कंवर पिता टीकाराम कंवर उम्र 22 वर्ष साकिन भुलसीडीह, चौकी रजगामार, थाना बालको नगर, जिला कोरबा छ०ग०, (2) दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष, साकिन पोडीबहार नीचे मोहल्ला (3) सरना सिंकू पिता शंकर सिंकू उम्र 26 वर्ष, साकिन लालघाट मुण्डा मोहल्ला बालको, थाना बालको नगर (4) चन्द्रशेखर राठिया पिता सुरज प्रसाद राठिया उम्र 20 वर्ष, साकिन कमतरा, थाना घड़घोरा, जिला रायगढ़ जो जिला जेल कोरबा मे निरूद्ध है।




अभियुक्तगण दिनांक 02.08.2025 को लगभग 03 से 04 बजे के मध्य जिला जेल के अंदर गौशाला के दीवाल को फांद कर जेल से फरार हो गये है। आरोपीगणों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन रामपुर मे अपराध क्र. 466/2025 धारा 262 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी की पतासाजी की जा रही है। आरोपीगणों की सूचना मिलने पर कंटोल रूम कोरबा के मोबाईल नंबर 9479193399 एवं सिविल लाईन रामपुर प्रभारी 9479280226 व 7693913611 पर सूचित करने के लिए अपील की गई है।