Sunday, October 20, 2024

      निःशुल्क कैंसर एवं रक्त रोग जांच परामर्श शिविर 3 फरवरी को

      Must read

      डॉ.रवि जैसवाल की एक मानवीय पहल, सनराईज फाउण्डेशन के सहयोग से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में लगेगा शिविर

      कोरबा। आगामी 03 फरवरी शनिवार को निःशुल्क कैंसर एवं रक्त रोग जांच परामर्श शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में किया जाएगा। डॉ. रवि जैसवाल की मानवीय पहल से सनराईज फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर व मुख कैंसर के निःशुल्क जांच की जाएगी तथा मरीजों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
      मध्य भारत के जाने माने कैंसर विशेषज्ञ डॉ.रवि जैसवाल के दिशा निर्देशन में सनराईज फाउण्डेशन के सहयोग से उक्त महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में किया जाएगा। शिविर में स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग थर्मोग्राफी के माध्यम से निःशुल्क की जाएगी, इसी प्रकार सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व मुख कैंसर स्क्रीनिंग भी निःशुल्क होगी। शिविर के दौरान पूर्व में पंजीयन कराने वालों का सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का कार्य भी किया जाएगा, टीकाकरण हेतु पूर्व पंजीयन अनिवार्य होगा, पंजीयन हेतु 0771-6165656 पर कॉल करके पंजीयन कराया जा सकता है। यहॉं उल्लेखनीय है कि कैंसर स्क्रीनिंग की नई डिवाईस थर्मोग्राफी एक रेडिएशन से रहित स्क्रीनिंग पद्धति है तथा मध्य भारत में पहली बार इसका उपयोग किया जाएगा। थर्मोग्राफी एक आर्टिफिशियल इंटलीजेन्स पर आधारित स्क्रीनिंग पद्धति है, जिसमें मरीजों को बिना हाथ लगाए, रेडिएशन रहित कैंसर स्क्रीनिंग का कार्य किया जाता है।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article