Saturday, October 18, 2025

            संवेदना से संबल तक धर्मीन नायक को अनुकंपा नियुक्ति, शासन की संवेदनशील पहल

            Must read

              छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 के तहत मिली अनुकम्पा नियुक्ति

              कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सौपा नियुक्ति पत्र

              जांजगीर-चांपा 6 अक्टूबर 2025/ राज्य शासन द्वारा जारी “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025” के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवीयता का परिचय दिया है। नक्सली घटना में अपने पति स्व.जोहन नायक को खो देने वाली ग्राम बोरसी, थाना पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा निवासी  धर्मीन नायक को शासन द्वारा “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025” के तहत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।

              इसी प्रकार बम्हनीडीह के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक स्वर्गीय राजेन्द्र भारद्वाज के असमय निधन हो जाने से छत्तीसगढ़ शासन की अनुकंपा नियुक्ति नीति के तहत, स्वर्गीय श्री भारद्वाज की पत्नी जानकी बाई भारद्वाज को भी अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। जिला कार्यालय, जांजगीर-चांपा में भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। 

              कलेक्टर  जन्मेजय महोबे ने धर्मीन नायक एवं  जानकी बाई भारद्वाज को नियुक्ति पत्र सौंपा। 

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article