Saturday, October 19, 2024

      अग्र अलंकरण एवं प्रांतीय अधिवेशन 13 जनवरी से राजनांदगांव में

      Must read

      दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे

      युवा सत्र को वित्त मंत्री ओ पी चौधरी संबोधित करेंगे

      कोरबा । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि अग्रवाल संगठन का दो दिवसीय 16 वां प्रांतीय अधिवेशन एवम अष्टम अग्र अलंकरण महोत्सव कल 13 जनवरी शनिवार को अग्रवाल सभा राजनांदगांव के आतिथ्य में अनंत पैलेस सीआईटी कॉलेज के पास संपन्न होने जा रहा है । समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ( छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा , उच्च शिक्षा ,धर्मश्व, पर्यटन एवम संसदीय कार्य मंत्री ) द्वारा सुबह 11:00 बजे किया जायेगा , समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल द्वारा की जाएगी , विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता ( सांसद ) , सियाराम अग्रवाल ( राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ) , अमर अग्रवाल ( विधायक ) , गौरीशंकर अग्रवाल ( पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ) , राजेश अग्रवाल ( विधायक ) , जयसिंह अग्रवाल ( पूर्व मंत्री ) उपस्थित रहेंगे ।
      छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल , प्रांतीय चेयरमैन अशोक अग्रवाल , महामंत्री मनोज अग्रवाल , अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दो दिवसीय महोत्सव की व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी है , प्रतिनिधियों का आगमन देर रात्रि तक शुरू हो चुका है । आज 13 जनवरी को सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र के पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रांतीय अधिवेशन का प्रथम सत्र होगा , जिसमे प्रांतीय स्तर पर प्राप्त विभिन्न विषयों एवम सुझावों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा ।
      छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ( राजू ) एवम अशोक मोदी तथा महोत्सव के संयोजक नंदकुमार अग्रवाल ने बताया कि दोपहर भोजन पश्चात 02:30 बजे से प्रांतीय अधिवेशन एवम खुला सत्र होगा , जिसमे पूरे प्रदेश की विभिन्न अग्रवाल सभाओं के प्रतिनिधि एवम प्रांतीय प्रतिनिधि अपने – अपने क्षेत्र की विशेष योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न विषयो पर चर्चा निर्णय लेंगे ।
      प्रांतीय युवा अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया ने जानकारी दी कि शाम 05:00 बजे से युवा सत्र होगा , जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के वित्त , वाणिज्य कर , आवास एवम पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी करेंगे , विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक त्रय गजेंद्र यादव , ललित चंद्राकर एवम रिकेश सेन उपस्तिथ रहेंगे । महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल ने बताया की शाम 06:30 बजे से महिला सत्र होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे , विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर हेमा देशमुख एवम मोटीवेटर सुश्री जया मिश्रा ( कोरबा ) उपस्थित रहेंगे । महिला मंडल की अध्यक्ष अनुराधा लोहिया के अनुसार रात्रि 08:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article