Wednesday, July 2, 2025

          एफएसटी टीम ने जाँच के दौरान 10 लाख रुपए से अधिक राशि किए जब्त

          Must read

            एफएसटी, एसएसटी दल द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही

            जांजगीर-चांपा 22 अक्टूबर 2023।आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्देशन में एसएसटी, एफएसटी दल द्वारा लगातार सघन जाँच की जा रही है।

            एफएसटी दल प्रभारी नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हथनेवरा चौक में वाहनों का जांच के दौरान गाड़ी में एफएसटी दल क्रमांक 28 द्वारा हथनेवरा फोरलेन के पास जांच के दौरान कार में 10 लाख 5 हजार 700 रुपए राशि पाए जाने पर पूछताछ किया गया। दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के कारण उक्त राशि जब्त कर थाना चांपा के सुपुर्द कर कार्यवाही की गई। इस दौरान दल के सदस्य शांतनु सिंह, नितेश किशोर, श्यामा जायसवाल,वीरेन्द्र टंडन, मनहरण पटेल एवं पीतांबर उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article