Thursday, July 24, 2025

          ग्राम बोदा में छात्राओं को मिलेगी आवासीय सुविधा का लाभ – कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत

          Must read

            50 बिस्तरीय प्री मैट्रिक छात्रावास की हुई शुरुआत

            जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों को हितग्राहीमूलक सामग्री का किया गया वितरण

            अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत द्वारा शनिवार को जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत बोदा में 50 बिस्तरीय प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास का संचालन शुरू किया गया। छात्रावास में अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 6वीं से 10वीं तक की कुल 50 बच्चियों प्रवेश ले सकेंगी। जिन्हें आवास एवं भोजन की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ कक्षा 8 वीं एवं 10 वीं के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था प्रदान की जाएगी।

            इसके बाद मंत्री श्री भगत ने ग्राम मंगारी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होकर हितग्राहियों को विभिन्न सामग्री का वितरण किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सात महिलाओं की गोद भराई की गई और शिशुओं का अन्नप्राशन किया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा 60 हितग्राहियों को सब्जी मिनीकिट एवं फलदार पौधे दिए गए।

            पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 19 पात्र हितग्राहियों को राशि वितरण किया गया। इसके साथ ही 52 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश और 49 हितग्राहियों को राशनकार्ड वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा निःशुल्क खसरा, नक्शा वितरण किया गया। कृषि विभाग अंतर्गत 10 हितग्राहियों को पंप प्रदाय किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बतौली की अध्यक्ष सुगिया मिंज, सहायक आयुक्त डी पी नागेश सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article