Wednesday, April 16, 2025

          प्रेमिका ने घर बुलाकर प्रेमी को सुला दी मौत की नींद, पेट्रोल से जलाई डेड बॉडी

          Must read

          बागपत। प्रेमिका ने अपनी बहन व बहनोई के साथ मिलकर युवक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी महिला के बहनोई ने अपने साथी के साथ युवक के शव को श्मशान घाट में ले जाकर पेट्रोल से जला दिया। युवक की बाइक को निवाड़ा के यमुना खादर में ले जाकर जला दिया। पुलिस ने महज चार घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया।

          यह है पूरा मामला

          बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ट्यौढ़ी निवासी 29 वर्षीय सचिन शर्मा पुत्र बिट्टू शर्मा खेती के साथ थ्रेसिंग मशीन से अन्य किसानों की गेहूं व सरसों निकालता था। पीड़ित परिजनों ने बताया कि सात अप्रैल की रात गांव में किसान राजू के खेत में थ्रेसिंग मशीन से सरसों निकाली जा रही थी। 

          रात दस बजे सचिन अपने बहनोई अमित कुमार व श्रमिकों को खाना देकर जन्मदिन पार्टी में जाने के लिए बोलकर बाइक से चला गया। उसी रात 10.23 बजे व 11.17 बजे सचिन ने अमित कुमार को फोन करके बोला कि घर पर धीरे से ट्रैक्टर व थ्रेसिंग मशीन ले जाना, कहीं पलट न जाए। 

          रात 12 बजे अमित ने सचिन को कॉल की तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। रातभर घर न आने पर तलाश की गई, लेकिन सचिन का कहीं पता नहीं चला। नौ अप्रैल को बड़ौत कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।

          गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम संतोषपुर के श्मशान घाट में किसी युवक का जला हुआ शव पड़ा है। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, बागपत व बड़ौत कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। युवक के सिर पर चोट लगी थी। चेहरा व शरीर पेट्रोल से जला मिला। उसकी जेब से जला हुआ मोबाइल, डेबिट कार्ड, अंगुलियों में दो अंगूठी व अन्य सामान बरामद हुआ। डेबिट कार्ड से युवक की शिनाख्त हुई।

          ससुराल बुलाकर बहनोई से करवाई हत्या

          एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि सचिन शर्मा का अपने गांव की अनुसूचित जाति की शादीशुदा महिला मीनाक्षी से प्रेम प्रसंग था। इसके चलते मीनाक्षी का अपने पति से विवाद हो गया था। मीनाक्षी अपने मायके में रहने लगी थी। मीनाक्षी पर सचिन तरह-तरह का दबाव बनाता था। मीनाक्षी व उसकी बहन सुमन को सचिन परेशान करने लगा था। सात अप्रैल को योजनाबद्ध तरीके से सुमन ने ग्राम सिसाना में सचिन को अपनी ससुराल में बुलाया। यहां मीनाक्षी, सुमन व वीरेंद्र (सुमन का पति) ने मिलकर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी। वीरेंद्र अपने साथी शाहनवाज निवासी हनुमान मंदिर वाली गली कोर्ट रोड बागपत के साथ सचिन के शव को उसी की बाइक पर रखकर संतोषपुर के श्मशान घाट में ले गए। बाइक से पेट्रोल निकालकर सचिन के शव को जला दिया। बाद में बाइक को निवाड़ा के यमुना खादर में ले जाकर जला दिया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा व सचिन की जली हुई बाइक बरामद की है।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article