कोरबा। CIPET कोरबा मे संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम जैसे Diploma In Plastic Technology(DPT) एवं Diploma In Plastic Mould Technology (DPMT) कोर्स मे कोरबा जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों के निवासी 10 मेधावी छात्रों का चयन किया जाना है । उक्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम के पूर्ण अवधि हेतु छात्रों के शिक्षण शुल्क एवं हॉस्टल तथा मेस शुल्क जिला प्रशासन के द्वारा वहन किया जावेगा । इच्छुक आवेदक दिनांक 02 जुलाई 2025 दिन बुधवार समय 05:00 बजे तक दस्तावेज़ सहित लाईवलीहुड कॉलेज, आईटीआई रामपुर परिसर , रोजगार कार्यालय के पीछे ,कोरबा पिन 495677 मे उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है । चूंकि प्रवेश हेतु सीटों की संख्या सीमित है , अतः अधिक छात्र होने पर मेरिट के अनुसार एवं कोरबा जिले हेतु निर्धारित आरक्षण रोस्टर के अनुसार छात्रों का चयन किया जावेगा । अधिक जानकारी के लिए श्री अरुणेन्द्र कुमार मिश्रा , प्राचार्य , लाईवलीहुड कॉलेज मोबाइल नंबर 9589583878 पर संपर्क किया जा सकता है । कोर्स की जानकारी , न्यूनतम योग्यता एवं आरक्षण रोस्टर अनुसार रिक्त सीट का विवरण निम्नानुसार है :-
क्र कोर्स का नाम कोर्स की अवधि न्यूनतम योग्यता कुल सीट की संख्या Remark
1 Diploma In PlasticTechnology (DPT) 03 वर्ष 10thpass ST – 4
OBC -1
UR – 4
SC – 1 ऐसे आवेदक जिनके माता या पिता किसी भी प्रकार की शासकीय सेवा मे हैं,छात्रवृत्ति हेतु पात्र नहीं होंगे । इस आशय का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ आवेदक को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
2 Diploma In Plastic Mould Technology (DPMT) 03 वर्ष 10thpaas
CIPET स्याहीमुडी कोरबा मे डिप्लोमा पाठ्यक्रम मे प्रवेश हेतु जिले के छात्रों हेतु सुनहरा अवसर
