Thursday, September 19, 2024

        लाखों की सरकारी जमीन  निजी बताकर बेची..जांच शुरू

        Must read

        मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने गठित की नई जांच कमेटी

        बिलासपुर,15 मई 2024 राजस्व मंत्री के निर्देश पर पटवारी कौशल यादव के विरुद्ध शिकायतों की जांच के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। समिति 10 बिंदुओं पर आधारित शिकायतों की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देगी। सभी शिकायतें ग्राम बिजौर और मोपका में यादव की पदस्थापना के दौरान की हैं। वहीं पूर्व में अलग से की गई शिकायतों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर जांजगीर चांपा को पत्र भेजा गया है। यादव की पदस्थापना फिलहाल जांजगीर जिले में है।

        गौरतलब है कि तत्कालीन हल्का पटवारी कौशल यादव के विरुद्ध शिकायत है कि द्वारा मौजा बिजौर के पदस्थापना के दौरान बिजौर स्थित खसरा नं. 396, 398 का नामांतरण निजी बताकर कर दिया और लाखों रुपये की वसूल कर ली। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165 (7-ख) का उल्लंघन कर नामांतरण कराने की प्रक्रिया में पटवारी कौशल यादव द्वारा गंभीर अनियमितता की गई है। पटवारी यादव इस समय जांजगीर जिले में पदस्थ है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article