Saturday, October 5, 2024

        चिरमिरी में 240 सीटों के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज को मंजूरी

        Must read


        पॉलीटेक्निक में माइनिंग इंजीनियरिंग समेत डिप्लोमा के चार कोर्स होंगे संचालित

        एमसीबी/11 जून 2024/ आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में 240 सीटों के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी है। यह पॉलिटेक्निक कॉलेज शैक्षणिक सत्र 2024-25 से संचालित होगा और इसकी स्थापना चित्ताझोर पोड़ी चिरमिरी में होगी। नवीन शासकीय पालिटेक्निक कालेज में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए 60 सीट, जिओग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम (जीआईएस) एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) में डिप्लोमा के लिए 60 सीट, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए 60 सीट तथा माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए 60 सीटों का प्रावधान है। ये पालिटेक्निक कालेज छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी, भिलाई से संबद्ध होगा। स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों तथा तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री  विजय शर्मा ने जिलेवासियों को शासकीय पालिटेक्निक कालेज की स्थापना की सौगात दी है। पॉलिटेक्निक कालेज को लेकर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article