Friday, September 20, 2024

        हिंदू नववर्ष पर ऊर्जाधानी में निकाली गई भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा

        Must read

        जय श्री राम के नारों से गूंज उठा पूरा शहर

        कोरबा :- हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर ऊर्जाधानी भगवान राम की भक्ति में डूबा रहा। सर्व हिंदू समाज और हिंदू क्रांति सेना द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जय श्रीराम के नारों के बीच विभिन्न प्रांतों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। पूर्व अनुमान से भी अधिक संख्या में शामिल हुए लोग शोभायात्रा के साक्षी बने।

        बता दें कि आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा भगवान श्रीराम के स्वागत में पूरे शहर को आकर्षक लाइटिंग कट आउट, तोरन व मनमोहक एंट्री गेट से सजाया गया था।

        सर्व हिंदू समाज द्वारा कोसाबाड़ी हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना उपरांत शोभायात्रा शुरू की गई। जो की सुभाष चौक, घंटाघर, पावर हाइट्स के सामने, महाराणा प्रताप चौक, जैन चौक, सीएसईबी चौक होते हुए आईसीआईसीआई बैंक से होकर टैगोर उद्यान ट्रांसपोर्टनगर पहुंची। यहां शोभायात्रा का समापन हुआ तो वहीं हिंदू क्रांति सेना की शोभायात्रा सीतामणि राममंदिर में भव्य पूजा-अर्चना उपरांत शुरू हुई। शोभायात्रा मेन रोड होते हुए कोरबा पुराना बस स्टैंड, रेलवे क्रॉसिंग, पावर हाउस रोड, सुनालिया नहर पुल, टीपीनगर चौक होते हुए नया बस स्टैंड पहुंची, जहां शोभा यात्रा का समापन हुआ। दोनों शोभयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा में अनुमान से अधिक हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

        सर्व हिंदू समाज के शोभायात्रा में राउत नाचा- बिलासपुर, ऊँट- जयपुर,करमा नृत्य- लेमरु,घोड़ी बग्गी- गिधौरी,महिला करमा नृत्य- चचिया,महाकाल रथ- शक्ति,गौड़ नृत्य- बस्तर,गतका ग्रुप- पंजाब,पंथी नृत्य- अजगरबहार,बाहुबली हनुमान जी- दिल्ली,ढक बाजा- पश्चिम बंगाल, राधा कृष्णा झांकी- वृंदावन,ढोल-तासा- इतवारी,शिव जी अघोरी झांकी- वाराणसी,काली मईया रौद्र रुप-उत्तरप्रदेश,निशान बाजा-ओड़िसा,क्रेन लाईट शो- शुभ इवेन्ट्स, कोरबा,प्रतिमा झांकी- कोरबा,लाईव झांकी- उत्तरप्रदेश,भव्य लाईट डेकोरेशन- बालको,डमरु वंदना- उज्जैन,भव्य आतिशबाजी- रायपुर,शंखनाद- उज्जैन,51 व्यक्तियों द्वारा तीर व मशाल यात्रा,25 किन्नरो द्वारा भव्य स्वागत, स्वरमाला डी.जे.- दुर्ग,महराणा प्रताप भव्य रुद्राभिषेक की झांकी ने शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की तो वहीं हिंदू क्रांति सेना के शोभायात्रा में बस्तर नाचा, राउत नाचा, कठपुतली शो बिलासपुर,घंटा बाजा ओडिशा, माउली ढोल महाराष्ट्रीयन, ड्रोन पुष्पवर्षा बैंगलुरू,प्रतिमा झांकी कोलकाता ने लोगों का दिल जीत लिया। ऊंट की झांकी राजस्थान और घोड़े की झांकी खड़कपुर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। डीजे लाइटिंग झांकी व शंख वादन के बीच शोभायात्रा में नगर के जन समूह झूमते रहे।


        लोगों में आस्था और उत्साह ऐसा था की दोपहर से हो रही रिमझिम बारिश की परवाह किए बैगर भीगते हुए शोभायात्रा में शामिल होकर कोरबा के लिए इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनें।

        आयोजक समिति ने भव्य और ऐतिहासिक शोभयात्रा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला तथा पुलिस प्रशासन एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी लोगों सहित युवाओं-युवतियों मातृ शक्तियों को आभार व धन्यवाद प्रेषित किया है।

            More articles

            - Advertisement -

                  Latest article