Sunday, May 11, 2025

        रविंद्र संस्कृतिक भवन (सीनियर क्लब), ह.ता.वि.गृ.,कोरबा पश्चिम में गरबा डांडिया का भव्य आयोजन 

        Must read

          कोरबा । हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम से संबद्ध रविंद्र संस्कृतिक भवन में सीनियर क्लब द्वारा नवरात्र पर्व के दौरान दो दिवसीय गरबा डांडिया के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर क्लब के सदस्यों द्वारा चौकड़ी एवं छकड़ी  की ताल पर गरबा व डांडिया कर हर्षोल्लास के साथ पर्व का आनंद उठाया गया ।

          कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीक्षा गुप्ता द्वारा निर्देशित युगल जोड़ी डांडिया गरबा नृत्य रहा जिसमें युगल जोड़ी ने गरबा की मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का दिल जीत लिया । संकल्प महिला मंडल की अध्यक्षा –  मिनती स्वेन द्वारा युगल जोड़ियां को उनकी शानदार गरबा प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया एवं सभी को नवरात्रि पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

          इस आयोजन में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम.के गुप्ता,सुधीर कुमार पंड्या,संकल्प महिला मंडल उपाध्यक्षा – अभिलाषा गुप्ता,  कविता पंड्या विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में क्लब के सचिव मनीष श्रीवास्तव द्वारा नवरात्रि उत्सव के पावन अवसर पर सभागृह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शशांक कर्महे, प्रदीप देवांगन एवं संकल्प महिला मंडल कमेटी का विशेष योगदान रहा ।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article