कोरबा,जमनीपाली। स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय, जमनीपाली में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुनील भटपहरे उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि संजय कूर्मवंशी एवं वार्ड पार्षद अजय चंद्रा मौजूद रहे।


समारोह का शुभारंभ भारत माता की आराधना एवं पुष्प अर्पण से हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी उपस्थितों अतिथियों ने गर्व के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति के नारों और गीतों की गूंज ने माहौल को ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया।

ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, कविता शामिल थे, जिनमें देश के वीरों के त्याग और बलिदान को जीवंत किया गया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

विद्यालय के प्राचार्य अभिमन्यु साहू ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों तथा सभी उपस्थित जनों का स्वागत भाषण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व और राष्ट्रप्रेम के भाव को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में रेखा सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

अपने उद्बोधन में सुनील भटपहरे ने कहा कि आज के समय में देशभक्ति का अर्थ केवल शौर्य और बलिदान नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाना भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और सत्यनिष्ठा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
समारोह का समापन देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ हुआ।