Sunday, October 19, 2025

            श्री श्याम अरदास संकीर्तन का भव्य आयोजन प्रतीक्षा बस स्टैंड जमनीपाली में 25 नवंबर को,आज निकाली गई निशान यात्रा

            Must read

              कोरबा,24 नवंबर 2023।विगत दो वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सेवादार परिवार दर्री जमनीपाली द्वारा श्री श्याम अरदास संकीर्तन का आयोजन 25 नवंबर 2023 शनिवार की शाम 7 :00 बजे से प्रतीक्षा बस स्टैंड साडा कॉलोनी जमनीपाली में किया गया है ।जिसमें मयंक अग्रवाल- पंजाब,मारुति नंदन शर्मा- बरेली, अभिषेक गर्ग- शक्ति से कोरबा की जमनीपाली पावन धरा में पधार कर बाबा को रिझाने अपनी प्रस्तुति देंगे वहीं भजन संध्या में इनका साथ कोरबा जिले जमनीपाली साडा कॉलोनी निवासी बाबा श्याम के नन्हीं लाडली द्वय आषी- अमिषी उपाध्याय भजनों के माध्यम से बाबा श्याम के सामने अपनी हाजिरी लगाएंगे।

              जिसके लिए भजन संध्या के पूर्व शाम 4 :00 बजे दुर्गा पंडाल दर्री में पूजा अर्चना कर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर एनटीपीसी गेट तक भक्तों के द्वारा हाथों में निशान लेकर भव्य निशान यात्रा निकाली गई,जिसमें उप नगर क्षेत्र दर्री के भक्त गण बढ़चढ़ कर शामिल हुए।

              आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया भजन संध्या में बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा तथा भक्तों के लिए श्याम रसोई की व्यवस्था की गई है, श्री श्याम सेवादार परिवार दर्री जमनीपाली के सदस्यों ने सभी श्याम भक्तों से 25 नवंबर के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हो कर पुण्य के भागीदार बनने आमंत्रित किया है।

              निशान यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्थित करने में दर्री पुलिस की विशेष सहयोग रहा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article