Saturday, October 12, 2024

      एनटीपीसी मानसरोवर में होगा क्रिकेट का महा मुकाबला

      Must read

      पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर सहित 6 इकाई के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम

      कोरबा :- एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित मानसरोवर खेल परिसर में कल दिनांक 16 अप्रैल 2023 सुबह 8 :30 बजे बी रामचंद्र राव,मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी कोरबा के मुख्य आतिथ्य में विभागीय क्रिकेट महा मुकाबल का आगाज होगा।जिसमें पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर सहित 6 इकाई के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।

      एनटीपीसी कोरबा खेल परिषद के सचिव के.पी. चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए कहा है की कल दिनांक 16 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे बी.रामचंद्र राव मुख्य महाप्रबंधक के मुख्य आतिथ्य में विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।

      जिसमें पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर सहित कोरबा,लारा, सीपत,गाडरवारा,खरगोन इकाई के खिलाड़ियों मध्य यह मुकाबला होगा,जिसका समापन 19 अप्रैल को होगा।उन्होंने क्षेत्र के खेल प्रेमियों से आग्रह किया की खेल परिसर के दर्शक दीर्घा में बैठ कर इस महा मुकलबा का आनंद उठाएं।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article