जांजगीर-चांपा 13 दिसम्बर 2024। जिला स्तरीय गुरूघासीदास लोककला महोत्सव वर्ष 2024-25 का आयोजन सी मार्ट, पुराना नगर पालिका के बगल में कचहरी चौक, जांजगीर में 18 दिसम्बर 2024 को प्रातः 12 बजे से किया जावेगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि जिले के इच्छुक नर्तक दल अपनी प्रस्तुति देने के लिए 17 दिसम्बर 2024 शाम 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, पुराना कलेक्टर परिसर जांजगीर में उपस्थित होकर अथवा इला रॉय चौधुरी 6260601315, प्रदीप कुमार बंजारे 8871987929, बृजपाल कुम्हार 9229666660 नंबर पर संपर्क कर पंजीकृत करा सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले नर्तक दलों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को राज्य स्तरीय लोककला महोत्सव में भेजा जावेगा।