Sunday, July 27, 2025

          एमजीएम स्कूल बालको में मनाया गया गुरू पूर्णिमा

          Must read

            सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई बच्चें के द्वारा, अतिथियों ने की मुक्तकंठ से सराहना


            कोरबा। एमजीएम विद्यालय बालको में गुरु पूर्णिमा बड़े धूमधाम से मनाया गया। गुरु पूर्णिमा को गुरु के समर्पण और निस्वार्थ सेवा हेतु सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। विद्यालय में नन्हे बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होकर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम दिए, जिसमें गुरु द्रोणाचार्य नाटक, गुरु पूजा एवं श्लोक गायन आकर्षण का केंद्र रहे बच्चों ने अपने गुरु की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

            नेल्सन मंडेला ने कहा था, शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आज दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं। शिक्षक शिक्षा प्रदान करता है इसलिए एक छात्रा के वर्तमान और भविष्य दोनों में शिक्षक की भूमिका अहम होती है। जीवन में जिससे हमें कुछ ना कुछ सीखने के लिए मिलता है वह सभी हमारे गुरु हैं। आज गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर उन सभी गुरुओं को विद्यालय परिवार की ओर से नमन करते हुए सम्मान प्रेषित है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article