Monday, March 17, 2025

            हरदीबाजार पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

            Must read

            आरोपी के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद

            आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

            कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस. चौहान (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेहा वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीणा (भा.पु.से.) द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरदीबाजार निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय के नेतृत्व में हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

            इसी तारतम्य में दिनांक 26.06.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भिलाईबाजार पुरानी बस्ती निवासी महेश सिंह राजपूत अवैध रूप से महुआ शराब रखकर विक्रय कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी महेश सिंह राजपूत अपने घर के सामने में कच्ची महुआ शराब विक्रय करते मिला जिसके कब्जे से चार अलग अलग जरीकेन में भरा कुल 40 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब व शराब बिक्री रकम 80 रू. को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 173/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article