Wednesday, March 12, 2025

            नाबालिग गर्लफ्रेंड को रूम पर बुलाकर रेत दिया गला, फिर सहेली को फोन कर बताई फर्जी कहानी….

            Must read

            बर्रा के गुंजन विहार में दिनदहाड़े वारदात से फैली दहशत

            किराये के मकान में पहली मंजिल पर रह रहा था आरोपित

            कानपुर बर्रा के गुंजन विहार में नाबालिग प्रेमिका को कमरे पर बुलाकर प्रेमी ने तेज धार हथियार से गला रेत उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित ने प्रेमिका की सहेली को मामले की जानकारी दी और फरार हो गया।

            पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौका मुआयना किया। किशोरी का शव जमीन पर बिछी चादर पर पड़ा हुआ था, जबकि कमरे के अंदर किसी तरह से झगड़ा या संघर्ष करने के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। किशोरी घर से सहेली के साथ कर्रही बाजार जाने की बात कहकर निकली थी।

            सर्जिकल ब्लेड के गला रेतने के सुराग

            प्रारंभिक जांच में पुलिस और फोरेंसिक टीम को सर्जिकल ब्लेड से गला रेतने के सुराग मिले हैं। आरोपित बर्रा के एक नर्सिंगहोम में कार्य करता है। ऐसे में उसके सर्जिकल ब्लेड से हमला करने की पूरी संभावना है। गर्दन पर तीखे निशान मिले हैं। घटना के बाद घरवाले मकान मालकिन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।

            नौबस्ता के खांडेपुर निवासी परचून दुकानदार की 17 वर्षीय बेटी इंटर की छात्रा थी। वह सोमवार दोपहर पड़ोस में रहने वाली सहेली के साथ कर्रही बाजार में खरीदारी करने की बात कहकर घर से निकली। बाजार पहुंचने पर उसने सहेली के मोबाइल फोन से गुंजन विहार में रहने वाले प्रेमी शिवम वर्मा को काल की। शिवम वर्मा मूलरूप से फतेहपुर के महेशपुर हसनगंज का रहने वाला है और राजकुमारी के मकान में किराए पर रह रहा था। प्रेमी से बात करने के बाद वह सहेली से दस मिनट में आने की बात कहकर चली गई।

            10 मिनट बाद सहेली को दी जानकारी

            करीब दस मिनट बाद सहेली के मोबाइल पर शिवम ने काल की और उसे बताया कि उसकी सहेली ने अपनी गर्दन काट ली है। शिवम के इतना कहते ही सहेली घबरा गई। आनन फानन उसने मृतका के स्वजन को फोन कर घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में घरवाले मौके पर पहुंचे और कमरे में जाकर देखा तो उनकी चीख निकल गई। कमरे के अंदर जमीन पर किशोरी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पुलिस को जानकारी दी गई।

            डीसीपी आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी महेश कुमार, एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम, इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने घटनास्थल की जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। डीसीपी दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी को कमरे पर बुलाकर प्रेमी ने उसकी गला रेत कर हत्या की है। प्रारंभिक जांच में सर्जिकल ब्लेड से हमला करने की आशंका है।आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। एक टीम फतेहपुर और उन्नाव की ओर गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article