Sunday, October 19, 2025

            रक्षित आरक्षी केंद्र, कोरबा में पुलिस परिवार के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

            Must read

              कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में रविवार को रक्षित आरक्षी केंद्र, कोरबा में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज कोरबा की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया, जिसमें पुलिस बल के जवानों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच एवं परामर्श प्रदान किया गया।

              इस अवसर पर डॉ. प्रितेश मसीह, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. मुस्तफा रजा सहित कई अन्य चिकित्सकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।

              शिविर का संचालन रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा की उपस्थिति में किया गया, जिनके समन्वय से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

              इस स्वास्थ्य शिविर में पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवार के शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता को रेखांकित करना था।

              एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा

              “पुलिस बल की सुदृढ़ता न केवल शारीरिक प्रशिक्षण से आती है, बल्कि उनके अच्छे स्वास्थ्य से भी जुड़ी होती है। इस तरह के शिविर हमारे बल की कार्यक्षमता और मानसिक-सामाजिक स्वास्थ्य को मजबूती प्रदान करते हैं।”

              इस आयोजन से यह स्पष्ट संदेश गया कि कोरबा पुलिस बल न केवल कानून-व्यवस्था में तत्पर है, बल्कि अपने कर्मियों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article