Thursday, November 13, 2025

            आयुष विभाग एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

            Must read

              200 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण और नशा मुक्ति का संदेश दिया गया

              कोरबा 12 नवम्बर 2025/आयुष विभाग जिला कोरबा एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय सीतामणी, कोरबा में रक्त परीक्षण एवं आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आयुर्वेदिक औषधियाँ वितरित की गईं।
              कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम्’ गीत के सामूहिक गायन से हुई, जिसके बाद चिकित्सा परीक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। शिविर के दौरान नशा मुक्ति अभियान भी संचालित किया गया तथा विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिविर के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नशा से दूर रहने और आयुर्वेद के महत्व को समझने का संदेश दिया गया।
              इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. उदय शर्मा (जिला आयुष अधिकारी), डॉ. सपना मिश्रा, डॉ. रवि कुमार राय, डॉ. अमित, डॉ. संगीता, डॉ. श्वेता, डॉ. अनूप कुमार, श्रीमती दानी, श्रीमती क्षेत्रपाल, श्रीमती महिपाल एवं  बी.सी. मिश्रा उपस्थित रहे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article