कोरबा । भारत सरकार आईडीएसपी, आईएचआई के द्वारा स्थानीय निवासियों के माध्यम से क्षेत्र में आउटब्रेक तथा डिसिज ट्रेण्ड का पता लगाने समुदाय आधारित निगरानी बेबसाईट https//ihip.mohfw.gov.in/idsp/#/home लांच किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि स्थानीय निवासी क्षेत्र. में होने वाले आउटब्रेक, असामान्य स्वास्थ्य घटना, तथा समय के साथ किसी रोग या रोगों के समूह की व्यापकता का पता चलते ही समुदाय आधारित निगरानी बेबसाईट पर जाकर जानकारी अपलोड कर सकते है। इस बेबसाईट में जानकारी देने वाले को अपना मोबाईल न. देना होगा तथा जानकारी सबमिट करने हेतु प्रमाणिकता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन टाईम ओटीपी इंटर करना होगा, इसके साथ ही कोई भी सहायक साक्ष्य, दस्तावेज या चित्र भी अपलोड करना होगा। इस संबंध में सभी विकासखण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया हे।
मुख्य चिकीत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केशरी ने जिले के नागरिकों से अपील किये हैं कि क्षेत्र में आउटब्रेक तथा डिसिज ट्रेण्ड का पता चलते ही समुदाय आधारित निगरानी बेबसाईट https//ihip.mohfw.gov.in/idsp/#/home में जानकारी अपलोड कर सकते है जिससे समय पर रोग नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जा सके।