Friday, November 22, 2024

        प्रथम प्रवास पर कोरबा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्याम बिहारी जायसवाल, जगह जगह हुआ स्वागत

        Must read

        सीएसईबी के सीनियर क्लब में ली संगठन की बैठक, कोरबा के पत्रकारों से की चर्चा फिर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का किया निरीक्षण

        कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का शुक्रवार दिनांक 19/01/2024 को पहला कोरबा प्रवास रहा। वे रायपुर के शंकर नगर स्थित शासकीय निवास से सड़क मार्ग से होकर कोरबा पहुंचे। रास्ते में जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।दर्री मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।

        वहीं शहर के सीएसईबी व्हीआईपी विश्राम गृह पहुंचने पर जिला भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने उनका उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया। दोपहर भोजन के बाद मंत्री श्री जायसवाल सीएसईबी के सीनियर क्लब में पहुंचे। जहां कोरबा जिले के संगठन प्रभारी के रूप में उन्होंने संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के तैयारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के तर्ज पर लोकसभा चुनाव के लिए पुन: उसी गति एवं उसी ऊर्जा के साथ काम करने के लिए चार्ज किया। इस दौरान जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, ज्योतिनंद दुबे, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, किसान मोर्चा के अध्यक्ष चुलेश्वर राठौर, कटघोरा विधानसभा प्रभारी दिनेश सिंह, पाली-तानाखार विधानसभा प्रभारी बिजेंद्र शुक्ला, कोरबा विधानसभा प्रभारी वी. रामाराव, जिला उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, डॉ. आलोक सिंह, संजय भावनानी, उमा भारती सराफ, जिला मंत्री संदीप सहगल, नरेश टंडन, अजय जायसवाल,पार्षद ऋतु चौरसिया एवं जिला भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा व सह मीडिया प्रभारी पवन सिन्हा मौजूद थे।

        पत्रकार वार्ता में बताई अपनी प्राथमिकता

        संगठन की बैठक के बाद मंत्री मंत्री श्री जायसवाल पत्रकार वार्ता में पहुंचे।

        जहां कोरबा प्रेस क्लब के सचिव दिनेश राज व पत्रकार सोसायटी के अध्यक्ष एवं कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने प्रेस क्लब परिवार की ओर से उनका स्वागत किया। वहीं डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक जगदीश भाई पटेल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री श्री जायसवाल ने कहा मेरे लिए यह बड़े सौभाग्य व हर्ष का विषय है कि जिस जिले का मैं जिला प्रभारी के रूप में 2 साल तक कार्य किया वहां कैबिनेट मंत्री बनने के बाद आज संगठनात्मक बैठक लेने आया हूं। उन्होंने आगे स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए सरकारी अस्पतालों का लगातार दौरा करते हुए वहां की कमी एवं आवश्यकताओं को जानकर उसे हल करने की कोशिश कर रहा हूं। आने वाले समय में सरकारी अस्पतालों में उत्कृष्ट सेवा मिलेगी।

        मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का किया निरीक्षण

        संगठन की बैठक व प्रेस वार्ता के बाद मंत्री माननीय श्री जायसवाल 10वें जिले के रूप में कोरबा के मेडिकल कॉलेज व मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने बारिकी से निरीक्षण करते हुए चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ से मुलाकात की। मेडिकल कॉलेज में उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। उनसे चर्चा करते हुए कॉलेज व अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं समेत कमी व जरूरतों को जाना।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article