Thursday, July 24, 2025

          जिले के दूरस्थ अंचल जनकपुर में स्वास्थ्य अमला सक्रिय

          Must read

            मनेंद्रगढ़,03 जनवरी 2024। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश तिवारी एक्टिव सक्रीय भूमिका में जिले के बैगा जनजाति पीवीजीटी के बसाहट में विशेष कैम्प लगाकर बैगा जनजातिय समूह को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड, टीवी जाँच, डायलीसिस, सिकलसेल जाँच एवं गैर संचारी रोग का स्क्रिनिंग किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युद्ध स्तर पर 1 और 2 जनवरी को खड़गवां और मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के 90 प्रतिशत समूह को लाभान्वित किया जा चूका है, शेष कार्य कैम्प लगा कर किया जा रहा है, साथ डीपीएम सुलेमान के नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़ एवं खड़गवा ब्लॉक के 20 आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर को लेकर 3 दिवसीय ब्लॉक जनकपुर में रहकर आयुष्यामन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के समस्त स्वास्थ्य अमला को लगा कर संपूर्ण जिले के बैगा जनजाति को स्वास्थ लाभ दिलाने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है।

            ज़िले के ब्लॉक जनकपुर जहां पर संसाधन की कमी है और पूरे जिले का 70-75 प्रतिशत बैगा जनजाति आबादी निवासरत है, वहां आज 03 जनवरी 2024 से तीन दिवस के लिए जिले के स्वास्थ अमला को टीम बना कर विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीजीटी) के लिए गठित टीम मे सी.पी.एम. सह नोडल अधिकारी राकेश वर्मा, डीपीसी दीपक चौधरी, डीडीएम भास्कर निराला मौजूद रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article