कोरबा/ कोरबा शहर सहित जिले भर में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी आईपीएस रविंद्र मीणा और यातायात पुलिस कोरबा के डीएसपी डीके सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में यातायात पुलिस व प्रशासन लगातार सड़क में उतरकर लापरवाह और बेपरवाह वाहन चालकों और वाहन मालिकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगा हुआ है।

गुरुवार को एक बार फिर यातायात पुलिस ने नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर सीएसईबी चौक से स्टेडियम जाने वाले बायपास मार्ग में सड़क के दोनों और खड़े भारी और हल्के वाहनों को अतिक्रमण मुक्त कराया । जिससे इस मार्ग में यातायात सुगम हो गया है।

यातायात पुलिस कोरबा के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई और अभियान में नगर निगम के राजस्व निरीक्षक अविनाश जायसवाल और अतिक्रमण प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सहित यातायात पुलिस और सीएसईबी चौकी का विशेष योगदान रहा । इनके अलावाअरुण भट्ट पहरी, ललित चंद्र और पवन सिंह भी मौजूद रहे । श्री राठौर ने बताया कि यातायात पुलिस कोरबा के द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई और अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।
