Sunday, April 20, 2025

        हेम कुमार कंवर एवं दीपक साहू को मिला सहायक उपकरण

        Must read

          गरियाबंद 13 फरवरी 2024। कलेक्टर  दीपक अग्रवाल ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में  समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण प्रदाय योजना अंतर्गत दिव्यांग  हेमकुमार कंवर को मोट्राइज्ड ट्रायसाइकिल एवं दीपक कुमार साहू को व्हील चेयर प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर ने उनसे चर्चा कर उनका हाल चाल पूछ कर उनके सुखद उज्जवल भविष्य की कामना की। 

          हेमकुमार कंवर एवं दीपक साहू ने बताया कि उन्हें आने-जाने की सहूलियत के लिए मोट्राइज्ड ट्रायसिकल एवं व्हील चेयर प्रदान करने समाज कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत किये थे। जिससे उनके आवेदनों का परीक्षण उपरांत कुछ दिनों में ही जिला प्रशासन द्वारा शीघ्रता से उनके आवेदनो पर विचार करते हुए गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम फुलकर्रा निवासी  हेमकुमार कंवर ने बताया कि चार साल पूर्व सड़क दुर्घटना में उनका एक पैर टुट गया था, जिससे उन्हें चलने-फिरने दिक्कत हो रही थी। इसी तरह कोपरा निवासी दीपक कुमार साहू ने बताया कि उन्हें पैरालिसिस होने के कारण चलने – फिरने में असमर्थ है इस पर उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किया गया। उन्होंने सहायक उपकरण मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब उन्हें किसी के सहारा की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले वे कहीं आने जाने के लिए हमेशा किसी न किसी पर निर्भर रहा करते थे। अब वे अकेले अपने दैनिक जीवन के कार्यों को ट्रायसाइकिल के माध्यम से कर सकेंगे। उन्होंने सहायक उपकरण मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण  डी.पी ठाकुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article