कोरबा।जिले के वन नाईट क्लब के बाहर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला है। यहां पर शराब के नशे में युवक और युवतियां नजर आयी हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी टीपी नगर स्थित इसी पब में मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने इसकी निंदा करते हुए छत्तीसगढ की संस्कार को तार – तार करना बता रहें हैं और प्रशासन से पब पर सख्त निगरानी रखने और इस तरह की घटनाओं को रोकने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारी अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्यवाही करने में जुट गई है।